पानीपत: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पानीपत के कुलदीप नगर का है. जहां देर रात साथ सो रहे दोस्त ने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर (Youth Murder In Panipat by friend) दी. मृतक की पहचान विनेश के रूप में हुई है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेंद्र उर्फ घोड़ा मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है.
मृतक विनेश के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह कुलदीप नगर के रहने वाले हैं. उनके भतीजे विनेश की सिकंदरपुर छावनी में चिकन कॉर्नर है. वीरवार को वह भी अपने भतीजे के दुकान पर चिकन खाने पहुंचे थे. वहां पहले से ही विनेश के दोस्त घोड़ा, राम, लक्ष्मण, चुटिया और रोहित मौजूद थे. दिनभर मैं भतीजे के दोस्तों के साथ वहां बैठकर शराब पीता रहे. इसके बाद चिकन खाने के बाद रात को मैं वापस घर लौट आया. करीब रात के 2:30 बजे पुलिस विनेश के दोस्त राम, लक्ष्मण और चुटिया को लेकर घर पहुंची. दोस्तों ने बताया कि जितेंद्र उर्फ घोड़ा ने विनेश के सर पर चोट मार दी है. वह आनन-फानन में विनेश की दुकान पर पहुंचे जहां विनेश का सर से खून बह रहा था. उसकी मौत हो चुकी (Youth Murder In Panipat) थी.