पानीपत: पानीपत की वधावा राम कॉलोनी में देर रात युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर (Suicide in Wadhwa Ram Colony of Panipat) ली. आत्महत्या का कारण मां को दिया गिफ्ट पसंद न आना बताया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पानीपत की वधावा कॉलोनी में रहने वाली 28 वर्षीय दीपक की मां सोमवार को उसके लिए अहोई व्रत रखा था. इसीलिए अपनी मां के लिए दीपक एक साड़ी लेकर आया हुआ था. मां को साड़ी पसंद नहीं आई और उसने बोल दिया कि ये अजीब है. दीपक को यह बात अच्छी नहीं लगी. वह अपने कमरे में चला गया. कमरे में उसने टेलीविजन चलाकर उसकी आवाज फुल कर दी. दीपक की पत्नी ने आवाज कम करने के लिए कहा तो उसने अपनी पत्नी से दूसरे कमरे में जाने को बोल दिया.