हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बच्चा चोरी को लेकर अब महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, पड़ताल करने पर सच्चाई आई सामने - वीडियो वायरल

हरियाणा में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. ईटीवी भारत ने जब वीडियो की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला.

viral video

By

Published : Aug 9, 2019, 2:47 AM IST

पानीपत: सोदापुर गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ लोग एक महिला को पीटते नजर आ रहे हैं. महिला पर बच्चे को चुराने का आरोप लगा है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हमारी टीम वीडियो की पड़ताल करने सोदापुर गांव पहुंची और ये पता लगाने की कोशिश की कि असल में मामला क्या है.

यहां देखें वीडियो.

वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से लोगों ने महिला की पिटाई की थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हमारी पड़ताल में ये वीडियो सही पाई गई है, लेकिन जो दावा किया जा रहा था वो गलत है. महिला कोई बच्चा चोर नहीं है. महिला की पिटाई की वजह आपसी रंजिश है.

हरियाणा के कई जिलों में बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर वीडियो वायरल हो रहे हैं. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और ना ही कानून को अपने हाथ में लें. जहां भी शक हो पुलिस को सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details