पानीपत:जिले में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब राधा स्वामी डेरे से सत्संगी सत्संग सुनकर दिल्ली से वापस चंडीगढ़ लौट रहे थे. लेकिन उसी वक्त पानीपत के सेक्टर-18 के पास जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में जीप में सवार दो बुजुर्गों की मौके पर मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए.
दिल्ली से लौट रहे सत्संगियों की जीप हुई सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत
दिल्ली के राधा स्वामी डेरे से सत्संग सुनकर वापस घर आ रहे सत्संगियों से भरी जीप पानीपत के सेक्टर-18 के पास सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है.
राधा स्वामी डेरे से लौट रहे सत्संगियों के साथ सड़क हादसा,
अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
इस पूरी घटना की खबर जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा. ये पूरा मामला रविवार देर रात का है.
ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई कार, ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान
Last Updated : Nov 18, 2019, 2:35 PM IST