पानीपत:सेक्टर-11 स्थित एसडी विद्या मंदिर स्कूल के अध्यापक अपनी सैलरी की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, और लगातार सैलरी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं रविवार को अध्यापकों के समर्थन में स्कूल के विद्यार्थी भी आए और उन्होंने पानीपत के एसडी विद्या मंदिर स्कूल के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
विद्यार्थियों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थियों का कहना है कि जब उनके द्वारा पूरी फीस जमा की जा रही है. फीस जमा करवाने के बाद भी अध्यापकों को सैलरी नहीं दी जा रही. अध्यापकों के घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. मजबूरन अध्यापक धरने पर बैठ गए हैं, और लगातार स्कूल प्रशासन से वेतन की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-पानीपत: 16 मोटरसाइकल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार