हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

इसराना विधानसभा: सुनिए नेता जी! आपके क्षेत्र की जनता क्यों कह रही है चुनाव में विरोध करने की बात? - कृष्ण लाल पंवार

ईटीवी भारत की खास पेशकश 'सुनिए नेताजी' कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम पानीपत जिले के इसराना विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां के निवासियों से उनके विधायक कृष्ण लाल पंवार द्वारा 5 वर्षों के अंदर किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा लिया और साथ ही इलाके की परेशानियों के बारे में भी जाना.

israna assembly

By

Published : Aug 23, 2019, 6:05 AM IST

पानीपत: इसराना विधानसभा सीट से 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार विधायक बने थे, जो अभी प्रदेश के परिवहन मंत्री भी हैं. इसराना विधानसभा के लोग अपने विधायक से खासे नाराज नजर आये. हल्के में सबसे बड़ी समस्या बस स्टैंड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है.

इसराना विधानसभा क्षेत्र से सुनिए नेता जी कार्यक्रम

इसराना के विधायक हरियाणा सरकार में मंत्री हैं लेकिन अपने ही क्षेत्र के लोगों की समस्याएं का आज तक समाधान नहीं करा पाए. इसराना में कोई बस स्टैंड नहीं है जिसके चलते यहां लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी मुश्किलों का सामना करके पढ़ाई करने के लिए जाते हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने निवासियों से जाना कि आखिर पिछले 5 वर्षों के दौरान उनके इलाके में कितने विकास के कार्य हुए हैं. लोगों का कहना है कि सरकार में मंत्री होने के बाद भी हमारे विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं करवाया. इसराना में कोई बस स्टैंड नहीं है. पुराना बस स्टैंड अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है जिसमें चारों ओर गंदगी फैली हुई है और पानी भरा रहता है.

इसराना की जनता अपने विधायक से नाराज है और आने वाले चुनाव में उनका विरोध करने की बात भी कह रही है. वहीं लोगों से जब विधायक को विकास कार्यों में नंबर देने के लिए कहा गया तो यहां के लोग उन्हें नंबर देने को ही तैयार नहीं हुए. किसी ने नंबर दिए भी तो सिर्फ जीरो या फिर एक.

ये था इसराना विधानसभा क्षेत्र की जनता का मूड. यहां स्थानीय विधायक को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली. लोगों का कहना है कि सरकार में मंत्री होते हुए भी उन्होंने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं करवाया. खैर अब ये तो आने वाले चुनाव में पता चलेगा कि इसराना की जनता मौजूदा विधायक पर भरोसा बरकरार रखते हुए उन्हें फिर चुनेगी या नकार देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details