पानीपत:बुधवार को करनाल लोकसभा से बीजेपी सांसद संजय भाटिया व पानीपत शहरी से बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने पानीपत में कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए.
बुधवार को बीजेपी सांसद संजय भाटिया अपने परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पहुंचे. वहीं बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई.
बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अफवाह फैलाने वालों पर ली चुटकी सांसद संजय भाटिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसे लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को गुमराह कर अफवाह फैलाने का काम कर रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं और कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. भाटिया ने कहा कि वह असम के अंदर चुनाव प्रचार में व्यस्त थे इसलिए अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- ''बेशक सिर फोड़ देना या फुड़वा लेना, लेकिन किसी को भी सड़क पर आने मत देना'' जानिए कैथल पुलिस ने क्यों कहा ऐसा?
वही पानीपत विधायक प्रमोद विज ने आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने इस दौरान शहरवासियों से अपील की है कि लोग डरे नहीं, ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं और इस महामारी पर काबू पाने में सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में अपनी हिस्सेदारी दें.