पानीपत: सावन के पवित्र माह में हरिद्वार से अपने आराध्य को खुश करने के लिए लाखों शिव भक्त पैदल कांवड़ लेकर अपने गांव स्थित शिवालयों में पहुंच रहे हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भाई भी कांवड़ लेकर आए हैं, शिक्षा मंत्री अपने भाई से मिलने के लिए गांव सिवाह पहुंचे.
कांवड़ियों के रंग में रंगे शिक्षा मंत्री, अपने भाई की कांवड़ लेकर चले
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भाई हरिद्वार से कांवड़ लेने गए थे. वापस लौटते समय वे सिवाह में रुके. यहां उनसे मिलने शिक्षा मंत्री पहुंच गए. इस दौरान शिक्षा मंत्री करीब एक किलोमीटर तक कांवड़ लेकर भी चले.
यहां मंत्री कांवड़ियों के रंग में रंगे नजर आए. करीब एक किलोमीटर तक रामबिलास शर्मा ने कांवड़ उठाकर यात्रा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने कांवड़ियों को विशेष अतिथि का दर्जा दिया है, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
रामबिलास शर्मा ने कहा कि वो भी तीन बार कावड़ लेकर आए हैं. उनके भाई की ये 32वीं कांवड़ है. वे भी सिवाह गांव के इसी कावड़ शिविर में रुकते थे. सावन मास में कांवड़ियों की सुरक्षा की खास व्यवस्था है. हर 15 किलोमीटर पर पुलिस पीसीआर एम्बुलेंस तैनात की गई है. शिवभक्तों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी.