हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी एलएसपी: राजकुमार सैनी

विधानसभा चुनाव को लेकर राजकुमार सैनी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और 90 की 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

राजकुमार सैनी

By

Published : Jul 5, 2019, 10:46 PM IST

पानीपत: विधानसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में एलएसपी संरक्षक राजकुमार सैनी ने पानीपत में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की.

स्वार्थ की राजनीति
इस दौरान उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां लोग अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं.

उठाया जाट आंदोलन का मुद्दा
राजकुमार सैनी ने एक बार फिर जाट आंदोलन का मुद्दा उठाया और इसका जिम्मेदार सीएम मनोहर लाल और हुड्डा को ठहराया.

'ये सब बीजेपी सरकार की नौटंकी'
'मेरी फसल, मेरा ब्योरा' ऐप लॉन्च करने को राजकुमार सैनी ने नौटंकी बताया.

'चुनाव को लेकर पार्टी तैयार'
विधानसभा चुनाव को लेकर सैनी ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और 90 की 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और आने वाली 7 जुलाई को यमुनानगर से रथ यात्रा निकालेगी जो कि 85 विधानसभाओं में होती हुई 31 जुलाई को समाप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details