पानीपत: समालखा हलके में खाद्य आपूर्ति विभाग लगातार सुर्खियों में है. बुधवार को पूर्व पार्षद जोगिंद्र स्वामी ने सैंकड़ों कालोनीवासियों के साथ मिलकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पानीपत में अधिकारी और डिपो होल्डर डकार रहे गरीबों का राशन ! लोगों ने किया प्रदर्शन
पानीपत के डिपो होल्डर्स और खाद्यापूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर्स पर गरीबों का राशन डकारने का आरोप लगाकर सैकड़ों कालोनीवासियों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया.
पूर्व पार्षद और जन आवाज सोसायटी के प्रधान जोगिंद्र स्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर भर में डिपो होल्डर विभाग के इंस्पेक्टर्स के साथ मिलकर गरीबों का राशन हड़प रहे हैं. कार्ड होल्डर्स के फर्जी नाम चढ़ाये जा रहे हैं, इस तरह सैकड़ों राशन कार्ड में नाम अदल बदल कर राशन में घोटाला किया जा रहा है.
सचिवालय में प्रदर्शन कर लोगों ने डीएफसी अनीता खरब को ज्ञापन सौंपकर डिपो होल्डर और विभाग के इंस्पेक्टर्स पर कार्रवाई की मांग की. वहीं इस मामले पर खाद्यापूर्ति अधिकारी अनीता खरब ने कहा कि मामले की जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.