पानीपत: पानीपत पुलिस के एक सिपाही ने जान पर खेल कर नहर में डूब रही एक महिला की जान बचाई है. पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव ने सिपाही नरेंद्र कुमार को 10 हजार रुपये का इनाम और सर्टिफिकेट देने की घोषणा की है.
सिपाही ने जानपर खेल कर बचाई महिला की जान ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: विपुल गोयल के कार्यालय के सामने भारतीय मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सिपाही नरेंद्र जब प्रभारी थाना शहर पानीपत के साथ ड्यूटी पर थे तो उन्होंने देखा की असंध रोड पर नहर में एक महिला ने अचानक छलांग लगा दी. जिस पर सिपाही नरेंद्र ने अपनी जान पर खेलकर महिला को तुरंत नहर से निकाला और उसकी जान बचाई.
पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने सिपाही नरेंद्र की 10 हजार रुपये का इनाम, सर्टिफिकेट के साथ-साथ प्रशंसा भी की और कहा है कि ऐसे बहादुर जवानों के कारण ही हरियाणा पुलिस का नाम ऊंचा होता है.