हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आतंकियों की धमकी के बाद पानीपत रेलवे स्टेशन की बढ़ी सुरक्षा, चाक-चौबंद इंतजाम - panipat railway station on alert

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. पानीपत रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.

पानीपत की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

By

Published : Sep 16, 2019, 2:46 PM IST

पानीपत: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 8 अक्टूबर को हरियाणा के बड़े रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है. धमकी के बाद से पानीपत के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. हर आने जाने वाले यात्री की चेकिंग की जा रही है और वहां पर रखे डस्टबिन और आसपास के जगहों पर पुलिस द्वारा तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर है.

पानीपत रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-जब हमें इनेलो से निकाला गया तब कहां थे खाप नेता- दुष्यंत चौटाला

ईटीवी भारत ने किया रिएलिटी चेक

ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत के रेलवे स्टेशन का रिएलिटी चेक किया और रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. आपको बता दें कि इससे पहले भी पानीपत के रेलवे स्टेशन पर दो बार बम ब्लास्ट हो चुके हैं.

जीआरपी के सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद धमकी भरे पत्र के बाद पानीपत रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि हर आने जाने वाले यात्री की तलाशी ली जा रही है.

जैश-ए-मोहम्मद की धमकी
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद द्वारा लिखा हुआ एक धमकी भरा पत्र रोहतक रेलवे स्टेशन को मिला था. इस पत्र में रोहतक समेत पूरे देशभर के 20 से अधिक रेलवे स्टेशन और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये पत्र रोहतक के स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिए भेजा गया है.

रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को प्राप्त पत्र में लिखने वाले ने खुद को जेहादी बताकर बदला लेने की बात कही है. पत्र मिलने के तुरंत बाद आनन-फानन में आरपीएफ और जीआरपी को अवगत कराया गया.

इन रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
पत्र में रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा और इटारसी रेलवे स्टेशनों के अलावा राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी और हरियाणा के मंदिरों को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया है.

धमकी भरा पत्र के मिलने के बाद दिल्ली मंडल और अंबाला स्थित रेलवे एसपी कार्यालय तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और रेलवे स्टशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details