हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: साढ़े 3 करोड़ की हेरोइन बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार - गिरफ्तार

पानीपत सीआईए-वन की पुलिस टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से करोड़ों की हेरोइन बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला

By

Published : Apr 2, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:04 AM IST

पानीपतः सीआईए वन की एक टीम ने मंगलवार शाम को एक महिला को करोड़ों के नशे के साथ गिरफ्तार किया है. गश्त के दौरान पुलिस को ये बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ही है.

थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया किनशा तस्करों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस बस स्टैंड के पास गश्त पर थी. इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की एक संदिग्ध महिला हाथ मे ब्राउन रंग का बैग लिए बस स्टैंड से अस्पताल की ओर जा रही है. पुलिस को सूचना मिली कि महिला के पास नशीला पदार्थ होने की संभावना है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला को धर दबोचा. जांच के दौरान महिला से पुलिस ने 3 करोड़ 50 लाख की 670 ग्राम हेरोइन बरामद की. महिला के खिलाफ थाना शहर मे 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद महिला को बुधवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 3, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details