हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत शहरी विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ब्लॉक अध्यक्षों से बैठक

पानीपत: लॉकडाउन के दौरान पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पानीपत जिला के सभी बीजेपी ब्लॉक अध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों के जिला अध्यक्षों से वार्ता की. उन्होंने इस दौरान गरीब लोगों को भोजन कराए जाने को लेकर जानकारी ली.

Panipat MLA held video conference
LOCKDOWN: पानीपत शहरी विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ली हालात की जानकारी

By

Published : Apr 23, 2020, 12:26 PM IST

पानीपत:प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है. रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को समझ नही आ रहा है कि वो कैसे परिवार के लिए भोजन का इंतजाम करें. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को भोजन बांटने काम किया जा रहा है. लेकिन वो भोजन केवल कुछ लोगों तक ही पहुंच पा रहा है.

लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पानीपत जिला के सभी बीजेपी ब्लॉक अध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों के जिला अध्यक्षों से वार्ता की. उन्होंने इस दौरान गरीब लोगों को भोजन कराए जाने को लेकर जानकारी ली.

पानीपत शहरी विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ब्लॉक अध्यक्षों से बैठक

विधायक प्रमोद विज ने बताया कि 70 हजार परिवारों तक राशन पहुंचाने की योजना पर कार्य पूरा हो चुका है. जल्दी ही जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को भोजन और राशन बांटने का काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि कहीं से कोई शिकायत नही आई है.जिले में गरीब लोगों को लगातार भोजन और राशन बांटा जा रहा है.

वहीं प्रमोद विज ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी पन्ना प्रमुख, शक्ति प्रमुख, बूथ प्रमुख को अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इस आपदा के दौर में हम सभी को गरीब लोगों की सहायता करनी चाहिए. ताकि कोई भी गरीब भूखा न सोए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनकी तरफ से लगातार गरीब लोगों को भोजन और राशन बांटने का काम किया जाता रहेगा.

प्रमोद विज ने कहा कि कोरोना काल में पानीपत के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पानीपत में स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत के चलते सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ किया जा चुका है. फिलहाल पानीपत में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नही है. पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details