हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Panipat News: मां-बाप की गवाही पर बहू की हत्या के दोषी बेटे को उम्र कैद की सजा

पानीपत में दो साल पहले एक महिला की हत्या के मामले में अदालत ने उसके पति को आजीवन कारावास (life imprisonment to Killer husband in panipat) की सजा सुनाई है. इस मामले में सबसे अहम बात ये है कि दोषी के मां बाप ने भी उसके खिलाफ अदालत में गवाही दी. मां-बाप की गवाही और ठोस सबूत के आधार पर कोर्ट ने हत्यारे पति को उम्र कैद की सजा दी.

हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा
हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Aug 8, 2022, 8:20 PM IST

पानीपत: हरियाणा में पानीपत जिला कोर्ट ने पत्नी की हत्या के दोषी युवक को आजीवन कारावास (life imprisonment to Killer husband in panipat) की सजा सुनाई है. ADJ अमित गर्ग की कोर्ट ने दोषी गुंजन मिश्रा को सजा सुनाने के साथ-साथ उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि सजा दिलवाने में दोषी के मां-पिता की भूमिका बड़ी अहम रही. बहू की हत्या की शिकायत दोषी युवक की मां ने ही पुलिस को दी थी.

हत्या के मामले में दोषी युवक के मां-बाप दो साल तक गवाही देने के लिए कोर्ट में आये. ठोस गवाही एवं सबूतों के आधार पर मात्र 2 साल में ही कोर्ट ने IPC की धारा 302 के तहत दोषी को सजा सुनाई है. पानीपत के चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में इंद्रा (54) पत्नी मदन मोहन मिश्रा ने बताया था कि वह एकता विहार कॉलोनी की रहने वाली है. उसके बड़े बेटे गुंजन मिश्रा (28) की शादी 2018 में बिहार की रहने वाली काजल के साथ हुई थी. 22 मई 2020 की शाम करीब 7:30 बजे उसका बेटा गुंजन और पुत्रवधु काजल अपने घर पर थे. बेटे गुनजन ने सुल्फा का नशा किया हुआ था. वह फोन की बात को लेकर काजल के साथ झगड़ रहा था.

शिकायत के मुताबिक दोषी की मां नजदीक ही अपने छोटे बेटे राजेश के घर चली गई थी. करीब 20 मिनट बाद वापस लौटी तो उसने देखा कि घर के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. मां ने दरवाजा खोला उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई. उसने देखा कि पुत्रवधु काजल खून से लथ-पथ हालत में फर्श पर पड़ी हुई है. मां उसके नजदीक गई तो देखा कि काजल की गर्दन किसी तेज धारदार हथियार से कटी हुई थी. जिससे काजल की मौके पर ही मौत हो गई थी. मां ने पुलिस को बताया था कि उसे पूरा यकीन है कि काजल की हत्या बेटे गुंजन ने ही की है. उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.

पुलिस ने इस मामले में काजल की हत्या के आरोप में उसके पति गुंजन मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया. करीब दो साल तक अदालत में ट्रायल चला. इस दौरान पुलिस ने पुरी जांच के साथ पुख्ता सबूत पेश किये. इस मामले में लगातार दो साल तक आरोपी के मां बाप कोर्ट में गवाही के लिए आते रहे. आखिरकार ठोस सबूत और गवाहों के बयान के आधार पर पानीपत जिला अदालत (Panipat District Court) ने गुंजन को ही उसकी पत्नी की हत्या का दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details