हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पानीपत शहर से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद विज EXCLUSIVE - पानीपत शहरी विधानसभा सीट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पानीपत शहर सीट से प्रमोद विज को चुनावी मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पानीपत शहर से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद विज EXCLUSIVE

By

Published : Oct 4, 2019, 11:42 AM IST

पानीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहर से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद विज से खास बातचीत तो उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि वो एक लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल करेंगे.

'रोहिता रेवड़ी से कोई नाराजगी नहीं'
इसके साथ ही उन्होंने रोहिता रेवड़ी के नाराजगी वाले सवाल पर कहा कि उनकी रोहिता रेवड़ी से कोई नाराज नहीं हैं और हमारा लक्ष्य टिकट का नहीं है. हमारा लक्ष्य है कि बीजेपी की सरकार बनाने का है. आपको बता दें कि साल 2014 में रोहिता रेवड़ी पानीपत शहर से भारी मतों से विजयी हुई थीं.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पानीपत शहर से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद विज EXCLUSIVE

ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या
वहीं चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए प्रत्याशी प्रमोद विज ने कहा कि यहां ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या है, उसे सुधारने का काम करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यहां के जो अस्पताल हैं वहां इंफ्रास्ट्रक्चर और डॉक्टरों की व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजों को दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें:'हरियाणा का चक्रव्यूह' में सोनीपत से जेजेपी प्रत्याशी अमित बिंदल EXCLUSIVE

'बीजेपी जीत के लिए आश्वस्त'
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रत्याशी प्रमोद विज ने कहा कि यहां विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है और बीजेपी जीत के लिए आश्वस्त है. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पानीपत शहरी विधानसभा सीट से बीजेपी की रोहिता रेवड़ी ने भारी मतों से चुनाव जीता था. जिसके बाद अबकी बार बीजेपी उनकी टिकट काटते हुए प्रमोद विज को यहां से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details