हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत से आया दिल दहला देने वाला मामला, एक व्यक्ति की पीट-पाटकर हत्या

पानीपत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि पानीपत की साईं कॉलोनी में देर रात एक व्यक्ति की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. आरोपी मृतक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

One person murder in Panipat
पानीपत से आया दिल दहला देने वाला मामला, एक व्यक्ति की पीट-पाटकर हत्या

By

Published : May 6, 2020, 2:06 PM IST

पानीपत: प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहे हैं. सरकार और प्रशासन क्राइम पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. बता दें कि प्रदेश में दिन दहाडे लोगों की हत्या कर दी जा रही है. और आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

पानीपत की साईं कॉलोनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि साईं कॉलोनी में देर रात एक व्यक्ति की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी मृतक के पड़ोसी हैं.जिन्होंने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि आरोपी मृतक की भाभी के पास काम की तलाश में आया था. वहीं इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

पानीपत से आया दिल दहला देने वाला मामला, एक व्यक्ति की पीट-पाटकर हत्या

जिसके बाद आरोपी ने फोन कर अपने दो दोस्तों को बुला लिया. और मृतक व्यक्ति पर कस्सी से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए. वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके

बता दें कि मृतक व्यक्ति मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिला का रहने वाला था. जो पिछले 15 साल से साईं कॉलोनी अपने भाई और भाभी के साथ रह रहा था. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए पानीपत के नागरिक अस्पाताल भिजवाया. वहीं अब देखना होगा की हत्या के आरोपी कब तक पुलिस के शिकंजे से बचने में कामयाब होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details