हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शराब के नशे में दोस्त ने ली दोस्त की जान, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की - crimenews

अर्जुन नगर में दोस्त ने अपने ही दोस्त के सिर पर तवा मारकर उसकी हत्या कर दी. पहले दोनों ने शराब पी फिर कहासुनी हो जाने के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. बाद में घायल को निजी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक के परिजन

By

Published : Feb 12, 2019, 4:54 PM IST

पानीपत : अर्जुन नगर में रहने वाले दिलबाग को उसी के दोस्त के साथ बैठकर शराब पीना महंगा पड़ गया और इसकी कीमत दिलबाग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला देर रात का है जब मृतक अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था लेकिन किसी बात के चलते जगदीश ने दिलबाग पर रोटी बनाने वाले तवे से हमला कर दिया और दिलबाग गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

आरोपी जगदीश वहां से तुरंत फरार हो गया. घायल अवस्था में दिलबाग को पानीपत के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर दिलबाग की मौत हो गई. जिस समय दोनों के बीच में झगड़ा हुआ उस समय मृतक दिलबाग घर पर अकेला था और उसका परिवार शादी में गया हुआ था.

घायल हालत में कुछ दूर भागने के बाद दिलबाग ने अपनी पत्नी को सूचना दी और उस पर किए गए हमले के बारे में बताया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलबाग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगदीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जगदीश की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है और कहा की जल्द ही आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details