हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत की इंदिरा कॉलोनी में मां और बेटी की तेजधार हथियार से हत्या - इंदिरा कॉलोनी मां बेटी हत्या

पानीपत की इंदिरा कॉलोनी में देर रात तेजधार हथियार से मां और बेटी की हत्या कर दी गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

Mother and daughter murdered in Indira colony of Panipat
पानीपत की इंदिरा कॉलोनी में मां और बेटी की तेजधार हथियार से हत्या

By

Published : Jul 18, 2020, 3:44 PM IST

पानीपत:इंदिरा कॉलोनी में देर रात हमलावरों ने तेजधार हथियार से मां और बेटी की हत्या कर दी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि घर में 23 घंटे तक टीवी चलता रहा.

पड़ोसियों ने जब जाकर आवाज लगाई तो घर से कोई बाहर नहीं आया. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया.

बताया जा रहा है कि बीते दिनों इसी घर में महिला के प्रेमी की उसके बेटे ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था. वो अभी भी जेल में ही बंद है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम के निजी सचिव के बाद दो और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details