हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम के अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - Panipat Municipal Corporation Corruption

बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. रविवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने अधिकारियों पर लाइट घोटाला करने की बात कही है.

MLA Pramod Vij accused of corruption on municipal officials
MLA Pramod Vij accused of corruption on municipal officials

By

Published : Aug 2, 2020, 10:29 PM IST

पानीपत: विधायक प्रमोद विज ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पानीपत नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि निगम में लाइटों को लेकर बहुत बड़े घोटाले हुए हैं.

विधायक ने कहा कि पिछले चार-पांच साल में नगर निगम में एक गैंग पनप रहा है. जो कि शहर में जब मर्जी लाइट चालू कर देते हैं और जब मर्जी काट देते हैं. यही वो गैंग है जो टेंडर लगने में अड़चन डाल रहे थे और इनका काम सिर्फ इशू बनाना है.

विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम के अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, देखें वीडियो

प्रमोद विज से कहा कि उन्होंने 10 हजार लाइटों का टेंडर लगवाया है. उन्होंने कहा कि 32 वाट की लाइट 1532 रुपये में लगाई गई है. दो साल पहले की अगर बात करें तो अधिकारियों ने निगम को लूटा है.

प्रमोद विज से कहा कि जिस लाइट की कीमत 1525 रुपये है, वहीं लाइट 4 से 6 हजार रुपये तक की लगाई गई थीं. इसके साथ ही 72 वाट की लाइट की कीमत 3243 रुपये है. इससे पहले यही लाइट 5200 रुपये से लेकर 13, 600 रुपये में खरीदी गई. विधायक प्रमोद विज ने कहा कि वो इस की जांच करवाएंगे. सभी दस्तावेज लेकर गृह मंत्री अनिल विज से मिलेंगे और साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के संज्ञान में भी मामला डालेंगे.

ये भी पढ़ें- कैसी है प्रशासन की धान स्टॉक की तैयारी? स्पेशल रिपोर्ट में जानिए दावों की हकीकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details