पानीपत: जीटी रोड स्थित अनाज मंडी के पास सोमवार को पैदल जा रहे एक 27 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक मूल रूप से जहांगीरगंज अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और वो सेक्टर-29 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था.
युवक सुबह काम के लिए जीटी रोड से पैदल जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिसके कारण युवक अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक 7 साल से गांव नांगल खेड़ी में रह रहा था और एक फैक्ट्री में काम करता था.