हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शादी से कुछ दिन पहले ही युवक की सड़क हादसे में मौत - पानीपत सड़क हादसा युवक मौत

पानीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई. अनुराग नामक युवक की आगामी 22 मई को शादी होनी थी.

road accident in panipat
road accident in panipat

By

Published : Mar 8, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 5:18 PM IST

पानीपत: जीटी रोड स्थित अनाज मंडी के पास सोमवार को पैदल जा रहे एक 27 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक मूल रूप से जहांगीरगंज अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और वो सेक्टर-29 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था.

युवक सुबह काम के लिए जीटी रोड से पैदल जा रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिसके कारण युवक अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक 7 साल से गांव नांगल खेड़ी में रह रहा था और एक फैक्ट्री में काम करता था.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी की 20 वर्षीय युवती के साथ दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म

परिजनों ने बताया कि 22 मई को मृतक अनुराग की शादी होनी थी. परिजनों द्वारा उसकी शादी तय की गई थी. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details