हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सत्ता की मदहोशी न हो इसलिए विपक्ष का होना बहुत जरूरी है: सीएम मनोहर लाल - आप अनाड़ी नहीं राजनीति के खिलाड़ी हो

सीएम मनोहर लाल ने पानीपत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता की मदहोशी न हो इसलिए विपक्ष का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पांच साल में न कोई पर्ची चली और न ही कोई खर्ची. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने परिवाद को बढ़ावा दिया हमने ये प्रथा खत्म करने का काम किया. जो लोग हमे अनाड़ी मानते थे वो बोले आप तो राजनीति के खिलाड़ी हो.

सीएम मनोहर लाल

By

Published : Aug 23, 2019, 11:31 AM IST

पानीपत:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कालका से शुरू हुई सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण यात्रा के पांचवें दिन करनाल जिले से शुरू हुआ. यहां से इंद्री विधानसभा, करनाल विधानसभा, घरौंडा, असंध, सफीदों विधानसभा से होते हुए यात्रा देर रात पानीपत पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थकों का तांता लगा रहा.

'आप तो राजनीति के खिलाड़ी हो'
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सत्ता की मदहोशी न हो इसलिए विपक्ष का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पांच साल में न कोई पर्ची चली और न ही कोई खर्ची. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने परिवाद को बढ़ावा दिया हमने ये प्रथा खत्म करने का काम किया. जो लोग हमें अनाड़ी मानते थे वो बोले आप तो राजनीति के खिलाड़ी हो.

क्लिक कर देखें वीडियो

कई योजनाओं की रखी आधारशिला
75 पार के नारे पर उन्होंने कहा कि जनता जितना आगे बढ़ना चाहे बढ़ा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने प्यार और आशीर्वाद के लिए जनता का धन्यवाद किया और बीजेपी की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पानीपत में कई योजनाओं की आधारशिला रखी.

  • स्काईलार्क पर किया गया विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
  • सीएम ने पानीपत जींद रेल लाइन पर ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन
  • 23 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा ब्रिज
  • हरियाणा राज्य कृषि विश्व मंडल की दरियापुर से अध्ययन तकनीक संपर्क सड़क का किया उद्घाटन
  • हाली पार्क में ओपन एयर थिएटर का उद्घाटन
  • इसराना हलके के अंदर नेहरा से आसन कला जाने वाली सड़क का किया शिलान्यास
  • दिल्ली प्रेरल नहर सफीदों रोड पर ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे जिन पर 527.77 लाख की लागत आएगी
  • सिवाह गांव में खेल स्टेडियम की रखी गई आधारशिला
  • सिवाह गांव में सुधामणि सेंटर बनाया जाएगा, जिस पर 305 .25 लाख रुपए का प्रस्ताव है
  • सहभागी स्पेशल स्कूल की रखी गई आधारशिला, इस पर कुल 5.70 करोड़ का प्रस्ताव है
  • बाहरी कॉलोनी में 40 करोड़ की लागत से नालियां और गालियां बनाई जाएंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details