पानीपत: निजी स्कूल के टीचर्स नई दिल्ली के कन्नू ट्रैवल से बस किराए पर लेकर वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए थे. लेकिन वैष्णो देवी से आते वक्त बस के ड्राइवर ने टीचर्स से पैसे के लेन देन को लेकर बहस करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गया. टीचरों ने हालात को देखते हुए जम्मू की पुलिस से सहायता मांगी. बाद में राजीनामा होने के बाद ड्राइवर ने लिखित में पुलिस को दिया है कि वो उन्हें सही सलामत उनके घर पर छोड़ेगा.
टूरिस्ट बस के ड्राइवर ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, टीचर्स से की मारपीट - Bus Drives
निजी स्कूल के टीचरों से भरी बस को लेकर जा रहे ड्राइवर ने जिले के टोल पर बस रोककर हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
टीचर्स और ड्राइवर के बीच हाथापाई
लेकिन पानीपत टोल पर आते ही बस के ड्राइवर ने शराब के ठेके के सामने बस को रोक दिया और टीचर्स से पैसे की मांग करने लगा. टीचर्स और ड्राइवर के बीच हाथापाई हो गई हाथापाई में ड्राइवर की बहन ने एक महिला टीचर के सर पर भारी चीज से वार किया और उसे जख्मी कर दिया.
टीचर्स दूसरी बस लेकर हुए रवाना
महिला टीचर ने बताया कि बस मालिक से बस का किराया ₹85000 तय हुआ था और वह इन्हें ₹73000 दे चुके हैं. वहीं टीचरों ने पुलिस को खबरकर बस ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी और दूसरी बस लेकर वहां से रवाना हो गए फिलहाल पुलिस ने बस चालक व उसकी बहन को काबू कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..