पानीपत: हरियाणा रोडवेज की हड़ताल के दौरान भर्ती किए गए कच्चे रोडवेज कर्मचारी गुरुवार को फिर से सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. हरियाणा रोडवेज की हड़ताल के दौरान सरकार ने ड्राइवर और कंडक्टर की पोस्ट पर ढाई हजार कच्चे कर्मचारी रखे थे. वही कच्चे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास के घेराव के लिए निकले लेकिन पंचकूला पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया.
हरियाणा रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर की नारेबाजी - police
पानीपत में कच्चे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास के घेराव के लिए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया. जिसके थोड़ी देर बाद पंचकूला पुलिस ने उन्हें वापस धरना स्थल छोड़ दिया.
हरियाणा रोडवेज
2 अगस्त को विधानसभा का करेंगे घेराव
चंडीगढ़ बॉर्डर पर पंचकूला पुलिस ने जिन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था उन्हें वापस धरना स्थल छोड़ दिया. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो, सभी कर्मचारी 2 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगे.