हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में बहू ने लगाया सास और ननद पर वेश्यावृत्ति करवाने का आरोप, मना करने पर गर्म चाकू से दागा

पानीपत के किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपनी सास पर जबरन वेश्यावृत्ति कराने का आरोप (women harassment in panipat) लगाया है. वेश्यावृत्ति करने से जब बहू ने मना किया तो सास ने बेटियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की.

women harassment in panipat
पानीपत में महिला उत्पीड़न

By

Published : Sep 24, 2022, 9:44 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. पानीपत के किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपनी सास पर जबरन वेश्यावृत्ति कराने का आरोप (prostitution in panipat) लगाया है. बहू का आरोप है कि जब उसने ऐसा करने से मना किया तो सास ने बेटियों के साथ मिलकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. इतना ही नहीं जब सास का मारपीट से मन नहीं भरा तो लोहे के गर्म चाकू से उसके शरीर को कई जगह दाग दिया.

महिला ने बताया कि वह उतर प्रदेश की रहने वाली है. उसकी शादी लगभग तीन साल पहले पानीपत के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद उसे पता चला कि उसकी सास नूरजहां और चार ननद घर में ही वेश्यावृत्ति का धंधा करती हैं. शादी के कुछ दिन बाद से उस पर भी वेश्यावृत्ति का धंधा करने का दबाव बनाया जाने लगा. इंकार करने पर सास और ननद ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि सास ने उसकी आंखे फोड़ने की कोशिश की.

आंख पर चोट लग जाने के बाद वह अपने मायके चली गई. पंचायत के कहने पर वह दो महीने बाद वापस पानीपत आ गई और पति के साथ दूसरी कॉलोनी में रहने लगी. महिला ने बताया कि उसका पति भी अपनी मां नूरजहां के साथ मिलकर उस पर दबाव बना रहा है. हद तो तब हो गई जब उसकी सास चार बेटियों के साथ मिलकर उसके घर आ पहुंची और जबरन उसे अपने घर ले जाने लगी. जब उसने जाने से मना किया तो सास और ननदों ने मिलकर उसे जमकर पीटा. महिला के हाथ पैर पकड़कर चाकू गरम करके उसके शरीर को कई जगह से जला दिया और धमकी दी.

आरोप है कि महिला की सास घर में ही वेश्यावृत्ति का धंधा करती है. बाहर से लाई हुई लड़कियां भी रखती हैं. पहले भी वह इस जुर्म में करनाल जेल में चार महीने रहकर आई है. मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है. फिलहाल पानीपत में महिला उत्पीड़न (women harassment in panipat) मामले में महिला के परिजनों ने महिला का सिविल अस्पताल में उपचार कराकर पुलिस को शिकायत दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details