पानीपत: अंसल स्थित किडजी स्कूल में करंट लगने से ड्राइवर की मौत हो की घटना सामने आई है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय ड्राइवर तिरंगा झंडे का पाइप लगा रहा था. झंडे का पाइप लगाते समय वो 11 हजार हाई वोल्टेज की तार से टकरा गई. जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत (Driver dies due to electrocution in Panipat) हो गई. मृतक का नाम प्रिंस है. वो पिछले 6 महीने से स्कूल में ड्राइवर था.
तिरंगा लगाते समय स्कूल में हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर ड्राइवर की मौत - पानीपत की ताजा खबर
पानीपत में शुक्रवार को एक एक दर्दनाक हादसा हो गया. हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से निजी स्कूल के ड्राइवर की मौत हो गई. ये घटना उस समय हुई जब ड्राइवर तिरंगा लगाने जा रहा था.
मृतक के परिजनों के अनुसार अंसल किडजी स्कूल (Panipat Kidzee School) संचालक ने प्रिंस को स्कूल के आंगन में तिरंगा झंडा लगाने के लिए कहा था. इस पर प्रिंस ने अपने साथी के साथ मिलकर लोहे की पाइप में तिरंगा लगाया. उसने जैसे ही पाइप को खड़ा किया तो वह ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गई. पाइप में करंट दौड़ जाने की वजह प्रिंस और उसका साथी बुरी तरह से झुलस गए.
हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल स्टाफ ने मिलकर झुलसे हुए दोनों व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. मृतक प्रिंस की पत्नी प्रीति की आठ माह पहले ही मौत हो हुई थी. प्रीति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. तब प्रीति के मायके वालों ने प्रिंस पर आरोप लगाया था कि बेटी ने उनसे तंग आकर आत्महत्या की है. यह केस विचाराधीन है. प्रिंस के दो बच्चे हैं, जिनके सिर से अब मां और पिता का साया उठ गया है.