पानीपत:कोरोना महामारी का असर त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. हर साल रक्षा बंधन आने से पहले बाजारों में लोगों की चहल पहल देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार कोरोना के चलते बाजारों से रौनक गायब दिखाई दे रही है. रक्षाबंधन के त्यौहार को केवल कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन बाजारों में ना तो पहले की तरह दुकानदार दिखाई दे रहे है और ना ही खरीदार.
दुकानदारों का कहना कि इस बार कोरोना के चलते लोग खरीदारी करने कम ही आ रहे हैं. बाजारों में दुकानदारी 90 प्रतिशत तक खत्म हो गई है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दुकानदार मधु का कहना है कि लोग खरीदारी तो करने आ रहे हैं. लेकिन पहले की तरह रुझान दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण दुकाने खोलने का समय 6 बजे तक का रखा गया है. जिसके चलते भी खरीदारी पर खासा असर पड़ा है.