पानीपत:सीमा थिएटर में स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग पानीपत के साथ मिलकर उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन किया गया. मंच का संचालन लोक संपर्क विभाग से ओम दत्त ने किया. इस अवसर स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने बताया कि कैसे हम जागरूक हो सकते है. हम कहा जाकर शिकायत कर सकते हैं और क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.
पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन, इस तरह लोगों को बताए गए उनके अधिकार
पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन किया गया. इस दौरान उपभाक्ताओं को उनके अधिकारों से रूबरू करवाया गया.
उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के लिए किया गया जागरूक
राष्ट्रीय उपभोग्ता दिवस पर सुनीता सिवाच ने लोगों को अवगत करवाते हुए कहा कि समान लेने के बाद बिल जरूर लें, कोर्ट पहले 10 लाख तक कि सुनवाई करती थी, अब एक करोड़ तक का फैसला करती है. जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने उपभोक्ता को नियमों के बारे में पूरा विस्तार से बताया. इस मौके पर अलका मलिक ने एपीजी की बीमा योजना के बारे मे अवगत करवाया और उपभोक्तओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया.
ये भी पढ़ें: गुरुग्रामः रेस्टोरेंट का कारनामा, 20 रुपए की पानी की बोतल और वसूल लिए 167 रुपए