पानीपत:सीएम मनोहर लाल खट्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में लगभग 350 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन परियोजनाओं में पिछले कई सालों से बन रही पानीपत की जेल का भी शुभारंभ होगा.
सीएम खट्टर करेंगे ईको फ्रेंडली जेल का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत - उद्घाटन
सीएम मनोहर लाल खट्टर पानीपत में 70 करोड़ से तैयार हुई ईको फ्रेंडली जेल का उद्घाटन करेंगे.
फाइल फोटो
4 साल 8 महीने में बना जेल
48 एकड़ में फैली यह जेल 4 साल 8 महीने में बनकर तैयार हुई है.
हाईटेक सुविधाओं से लैस है जेल
इस जेल को लेकर अधिकारियों का कहना है कि ये ईको फ्रेंडली जेल होगी. इसमें सोलर एनर्जी प्लांट भी लगाया गया हैं. एक आदमी पूरी जेल पर नजर रख सकता है. एक हजार बंदियो की यह जेल आधुनिकतम जेलों में से एक है. वहीं कैदियों से मिलने के लिए भी उम्दा व्यवस्था की गई है. करनाल से 1000 बंदी इस जेल में लाए जाएंगे.