हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भारतीय किसान यूनियन ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, सोशल मीडिया है वजह - bhartiya kisan union panipat

भारतीय किसान यूनियन ने पानीपत के लघु सचिवालय के सामने रोष प्रदर्शन किया. किसानों ने खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों ने कहा कि सीएम खट्टर ने किसानों को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है.

प्रदर्शन करते किसान

By

Published : Aug 16, 2019, 11:00 PM IST

पानीपत:भारतीय किसान यूनियन ने पानीपत के लघु सचिवालय के सामने रोष प्रदर्शन किया. वहीं किसानों ने खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसनों ने कहा कि सीएम खट्टर ने किसानों को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है.

किसानों के मुताबिक

सोशल मीडिया पर सीएम खट्टर ने कहा है कि प्रदेश में किसान मुद्दा वहीन हो गए हैं.

इस बयान के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि उन्हें सीएम से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी.

सीएम खट्टक के बयान से किसान यूनियन नाराज, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह को बताया 'मैन ऑफ स्टील', लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल से की तुलना

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान कुलदीप बलाना ने कहा कि वे आज ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर को ये बताने आए कि किसानों के पास मुद्दे तो बहुत सारे हैं लेकिन सरकार एक भी मुद्दे का समाधान नहीं कर पाई है.

साथ ही उन्होंने कहा कि वे सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान से बहुत ज्यादा आहत हैं. कुलदीप बलाना ने सरकार से पूछा की जिन 40 हजार बिजली क्नेकशन के सरकार पैसे ले चुकी है वो कनेक्शन क्यों नहीं दिए गए हैं. किसानों ने कहा कि उन्होंने सीएम खट्टर का ये बयान सोशल मीडिया पर देखा है. जिसके खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details