पानीपत: कोरोना वायरस और लॉकडाउन से पानीपत के क्राइम में लगभग 50% की गिरावट आई है. आपसी झगड़े और लूटपाट की घटनाएं, रेप, महिलाओं से छेड़छाड़ और मोटरसाइकिल चोरी जैसे अनेकों क्राइम में बहुत कमी हुई है. लेकिन शराब से जुड़े मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है. घरेलू झगड़े और दहेज जैसे मामले भी कम हुए है.
करीब 50 फीसदी कम क्राइम
पिछले साल इन दिनों 22 मार्च 2019 से 14 अप्रैल 2019 तक 448 मामले दर्ज हुए थे. जबकि लॉकडाउन के चलते उन्ही दिनों 22 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक 271 मामले दर्ज हुए हैं. यानि लॉकडाउन के बाद पानीपत के क्राइम ग्राफ में लगभग 50% की गिरावट देखने को मिल रही है. महिला थानों में हजारों की संख्या में शिकायत आती थी. आज महिला थाना बिल्कुल सुनसान पड़ा है कोई भी शिकायत नहीं आ रही है.
पानीपत के क्राइम में 50% की गिरावट डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि लॉकडाउन से क्राइम के ग्राफ में कमी आई है. लेकिन क्राइम करने वाले कुछ न कुछ रास्ता ढूंढ लेते हैं. जिसके कारण शराब जैसे मामले बढ़े हैं. हम कोशिश कर रहे है इस पर भी अंकुश लगाए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि लॉकडाउन के बाद भी ऐसा ही क्राइम ग्राफ बरकरार रहे.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में 'हनुमान' बना डाक विभाग! सप्लाई कर रहा जीवन रक्षक दवाएं