पानीपत: कोरोना वायरस की हरियाणा में एंट्री के बाद पानीपत जिला प्रशासन अब एक्टिव मोड में आ चुका है जिसको लेकर उपायुक्त हेमा शर्मा ने एक आपात बैठक का आयोजन किया जिसमें जिले के सभी मुख्य चिकित्सकों समेत कॉलेजों के प्रधानों और सामाजिक संगठनों को बैठक में बुलाया गया.
भीड़ वाले इलाकों में ना जाने की सलाह
बैठक में जिले के सीएमओ संतलाल वर्मा ने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी और कैसे से बचा जा सकता है उसके बारे में बताया संतलाल वर्मा ने भीड़ वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दी और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य बताया और हैंडशेक करने से बचने की बात कही.
पानीपत में कोरोना वायरस को लेकर प्रसाशन अलर्ट, एडवाइजरी जारी स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
उपायुक्त हेमा शर्मा ने वीरवार को लघु सचिवालय में उपस्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों और विभागों के विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि वे कोरोना वायरस से बचाव के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें और हाथ मिलाने से परहेज करते हुए सभी से नमस्ते करना या लेना शुरू करें.
'हर दो-तीन घंटे के बाद हाथों की सफाई करें'
उन्होंने कहा कि इसके बारे में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है. खासकर विदेश से लौटे रिश्तेदारों या जानकार व्यक्तियों से सम्पर्क करते वक्त इस बारे में पूरी जानकारी ले लें कि वो कोरोना वायरस से ग्रस्त तो नहीं हैं. दिन में लगातार हर दो-तीन घंटे के बाद हाथों की सफाई रखना सुनिश्चित करें. खासते व छीकते वक्त मुंह पर कपड़ा, रूमाल व टिशू पेपर जरूर लगाए.
डीसी हेमा शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर ट्रेवल एडवाइजरी भी जारी की है. ईरान, ईटली व कोरिया से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखें और इन देशों में यात्रा करने से परहेज भी करें.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के गुरुग्राम में कोरोना वायरस से ग्रस्त एक व्यक्ति की पहचान की गई है. इसलिए इसमें और सर्तकता बरती जाए. पानीपत में आवागमन करने वाले व्यक्तियों की संख्या ज्यादा रहती है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति ये सुनिश्चित करे कि कोई व्यक्ति विदेश जा रहा है या आ रहा है तो तुरन्त उसकी सूचना नजदीकी सरकारी अस्पताल में दें.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बन रहा है शाहीन बाग, 37 दिन से चल रहा है धरना