पानीपत:बराना गांव में सोमवार को 8 साल के बच्चे रौनक के अपहरण का मामला सामने आया था. जिसका शव गांव के ही तालाब से आज पुलिस द्वारा बरामद (raunak dead body found in panipat) किया गया (Raunak deadbody found in Panipat) है. जानकारी के अनुसार दो पड़ोसियों और नौकर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए तीन बदमाश गांव से ही संबंध रखते हैं. जिनमें से एक युवक बच्चे के परिवार का करीबी था. बताया जा रहा है कि वह युवक बच्चे के पिता के साथ पहले काम कर चुका है. युवक कर्जबंद था. उसने कर्जा उतारने के लिए गांव के ही एक युवक के साथ साजिश रची. साजिश रच कर कर्जबंद युवक घर के बाहर खेल रहे रौनक को चीज दिलाने के बहाने कैमरे की नजर से दूर ईशारा कर अपने पास बुलाया.
जिसके बाद वह उसे कुछ दूर आगे ले गया. खेत के एक कमरे में ले जाया गया. जहां युवक का साथी भी आ गया. इसके बाद गांव के एक अन्य युवक से घर में चिट्ठी वाला पत्थर घर में फेंकवाया. वह भी कैमरे की नजर से दूर ही फेंकने के बारे में कहा था. शाम को गांव में पुलिस की संख्या देखकर तीनों घबरा गए. जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाब में फेंक कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चिट्ठी फेंकने वाला युवक मंदबुद्वि है.
बता दें, चिट्ठी में ये भी लिखा है कि जब पैसों का बंदोबस्त हो जाए तो घर की दीवार पर क्रॉस (X) का निशान बनाकर लिख देना की पैसा तैयार है. चिट्ठी में लिखे गए निर्देशों के मुताबिक परिजनों ने घर के बाहर क्रॉस (X) का निशान बनाकर घर की मेन दीवार पर लिख दिया कि पैसा तैयार है. हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बच्चे की मां सीमा ने बताया कि वो बराना गांव की रहने वाली है. 20 जून की दोपहर करीब ढाई बजे जब वो अपने बाड़े से घर जाने लगी तो उसे आंगन में एक पॉलीथिन पड़ी मिली. उसने पॉलीथिन को उठाया और खोल कर देखा तो उसके अंदर एक कागज पत्थर के ऊपर लिपटा हुआ मिला. जब महिला ने उसे खोला तो कागज पर लिखा था कि तुम्हारा लड़का हमारे पास है. लड़का चाहिए तो 15 लाख तैयार कर लो. रुपये तैयार होने के बाद मकान पर (X) ये निशान लगा देना. दो दिन में पैसे तैयार कर लेना. पुलिस को फोन किया तो लड़के की लाश मिलेगी.
ये देखते ही महिला ने घर के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने मिलकर लड़के रौनक को काफी तलाशा, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी. इस मामले में पानीपत पुलिस की सीआईए-2 की टीम ने बच्चे की मां सीमा और ताई को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों को क्लीन चिट दे दी गई. पहले इन दोनों पर ही इस पूरी वारदात को अंजाम देने का शक जताया जा रहा था. इस पूरे मामले का खुलासा सीसीटीवी फुजेट के जरिए हुआ. सीसीटीवी में आरोपी बच्चे को बुलाता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में 8 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने चिट्ठी में लिखा- फिरौती का इंतजाम होने पर क्रॉस बना देना