हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, फैक्ट्री का छज्जा गिरने से बच्चे की मौत - etv bharat haryana

जिला पानीपत के कुटानी रोड पर आफत की इस बारिश के कारण एक बड़ा हादसा पेश आया है. तेज आंधी, तूफान और बारिश में एक फैक्ट्री का छज्जा गिर गया जिसकी चपेट में 14 वर्षीय लड़का आ गया (14 year teenager dies in Panipat) और छज्जे के नीचे दबने के कारण उसकी मौत हो गई.

factory visor collapses on Kutani Road
factory visor collapses on Kutani Road

By

Published : May 4, 2022, 6:34 PM IST

पानीपत: प्रदेश में हुई बारिश से कुछ हद तक लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन यही बारिश कुछ लोगों के लिए आफत भी बनी है. जिला पानीपत के कुटानी रोड पर आफत की इस बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. तेज आंधी, तूफान और बारिश में एक फैक्ट्री का छज्जा गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 14 साल के बच्चे (14 year teenager dies in Panipat) की मौत हो गई.

सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को चेक करने पर मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे (factory visor collapses on boy) हैं. लेकिन सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया बहुत जरूरी है. वहीं मृतक के परिजन रविंद्र ने बताया कि वह कुटानी रोड दलबीर नगर का रहने वाला है और वह दोपहर करीब 2 बजे अपने भतीजे विवेक (14) के साथ घर से साइकिल पर सवार होकर घूमने के लिए निकला था.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से गिरा तापमान, गर्मी में मिली राहत

इसी दौरान तेज तूफान व बारिश होने लगी. जिससे हवा की अत्यधिक गति के कारण उन्होंने अपनी साइकिल फैक्ट्री के पाल खड़ी कर दी. उन्होंने कहा कि साइकिल से उतरकर भतीजा विवेक फैक्ट्री के भीतर जाने लगा, इसी दौरान एकाएक फैक्ट्री का छज्जा विवेक के ऊपर गिर (factory visor collapses on Kutani Road) गया. बता दें, विवेक आठवीं कक्षा का छात्र था. विवेक के दो भाई व एक बहन है और बहन शादीशुदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details