पानीपत: प्रदेश में हुई बारिश से कुछ हद तक लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन यही बारिश कुछ लोगों के लिए आफत भी बनी है. जिला पानीपत के कुटानी रोड पर आफत की इस बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. तेज आंधी, तूफान और बारिश में एक फैक्ट्री का छज्जा गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 14 साल के बच्चे (14 year teenager dies in Panipat) की मौत हो गई.
सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को चेक करने पर मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर रहे (factory visor collapses on boy) हैं. लेकिन सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया बहुत जरूरी है. वहीं मृतक के परिजन रविंद्र ने बताया कि वह कुटानी रोड दलबीर नगर का रहने वाला है और वह दोपहर करीब 2 बजे अपने भतीजे विवेक (14) के साथ घर से साइकिल पर सवार होकर घूमने के लिए निकला था.