पानीपत:अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत मंडी गोविंदगढ़ स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म (Mandi Govindgarh Station) को परिचालन प्रणाली से जोड़ने और सहारनपुर-पिलखानी रेल मार्ग (Saharanpur Pilkhani Rail Route) की आवाजाही को आसान बनाने के लिए प्री-नान इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 20 मई से शुरू होकर 25 मई तक किया (Interlocking Work At Govindgarh Station ) जाएगा. इस दौरान 31 ट्रेनें रद्द और 29 ट्रेनों के रूट डायवर्ट रहेंगे. इनमें पानीपत से गुजरने वाली अप-डाउन की 11 ट्रेन प्रभावित रहेंगी.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल सेवाएं प्रभावित, ये ट्रेनें हुईं रद्द, यहां जाने पूरा शेड्यूल - पानीपत से गुजरने वाली 11 ट्रेनें होंगी प्रभावित
अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत मंडी गोविंदगढ़ स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म (Mandi Govindgarh Station) को परिचालन प्रणाली से जोड़ने और सहारनपुर-पिलखानी रेल मार्ग (Saharanpur Pilkhani Rail Route) की आवाजाही को आसान बनाने के लिए प्री-नान इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 20 मई से शुरू होकर 25 मई तक किया (Interlocking Work At Govindgarh Station ) जाएगा. इस दौरान कई ट्रेनें रद्द की गई है तो कुछ को डायवर्ट किया जाएगा. शेड्यूल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यात्री 5 दिन के दौरान किसी भी ट्रेन की टिकट खरीदने और यात्रा करने से पहले ट्रेनों की स्थिति और उनके रूट की जानकारी जरूर लें. प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटर नागिन का कार्य 21 मई को शुरू होना है लेकिन इसकी तैयारी 8 मई से शुरू की गई है जिस से पहले से ही ट्रेन की रफ्तार में कमी होने लगी है
यह ट्रेन की गई रद्द:ट्रेन नंबर 12459-12460 नई दिल्ली सुपरफास्ट को 21 मई से लेकर 24 मई तक रद्द किया गया (train cancellation details from ambala) है. 14033 और 14034 दिल्ली कटरा एक्सप्रेस 21 से 24 मई तक रद्द रहेंगी. 22429 और 22430 दिल्ली पठानकोट सुपरफास्ट 22 मई से 25 मई तक रद्द रहेंगी. 12497 और 12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 23 मई से 24 मई तक रद्द रहेगी. इसके अलावा इसके इलावा 12919-12920 मालवा एक्सप्रेस के रूट में 19 से 24 मई तक बदलाव किया गया है. 15707 कटिहार एक्सप्रेस के रूट को भी 20 से 22 मई तक चंडीगढ़ साहनेवाल से बदला गया है