पंचकूला: अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से पंचकूला के धरना स्थल पर बैठे ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पहले भारी संख्या में ऑपरेटर पंचकूला में एकत्रित हुए और फिर ट्यूबवेल ऑपरेटरों के कुछ सदस्यों ने अपना सिर मुंडवाया और फिर अर्धनग्न होकर पंचकूला की सड़कों पर उतर गए. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि ये वो ट्यूबवेल ऑपरेटर्स हैं जोकि हरियाणा पब्लिक हेल्थ विभाग में लगे हैं. धरना स्थल से सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले प्रदेश के ट्यूबवेल ऑपरेटरों को पंचकूला पुलिस ने सेक्टर-18 चौक पर बैरिकेडिंग कर रोक लिया. जिसके बाद सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर सेक्टर-18 चौक पर ही डेरा डाल कर बैठ गए. करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद जब ट्यूबवेल ऑपरेटर और प्रशासन के बीच सहमति नहीं बनी तो पुलिस ने सभी ट्यूबवेल ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर लिया.
ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो क्या बोले प्रदर्शनकारी
गिरफ्तार किए गए ट्यूबवेल ऑपरेटरों का कहना है कि वो शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों की आवाज दबाने की कोशिश कर, दमन वाली नीतियां अपना रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें अब पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और यदि किसी प्रदर्शनकारी को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
समान काम समान वेतन की है मांग
आपको बता दें कि ये वो ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं जो कि पब्लिक हेल्थ विभाग में पिछली सरकार के समय में रखे गए थे और इनको बतौर ट्यूबवेल ऑपरेटर काम करते हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है. वहीं ट्यूबवेल ऑपरेटर की माने तो बीते दिनों उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से हुई थी और मुख्यमंत्री ने उन्हें समान वेतन समान काम का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार के 5 साल बीत जाने के बाद आज तक इन ट्यूबवेल ऑपरेटरों को समान काम समान वेतन नहीं मिल पाया, जिसके चलते सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर में रोष है.