पंचकूला: कालका में अपने चुनाव प्रचार पर निकली कांग्रेसी प्रत्याशी कुमारी शैलजा का विरोध हुआ है. विरोध कर रहे लोगों ने कुमारी शैलजा को काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए.
कालका में हुआ कुमारी शैलजा का विरोध, दिखाए गए काले झंडे
विरोध कर रहे लोग खुद को एक विशेष समुदाय का बता रहे थे, जो कि कांग्रेस प्रत्याशी से नाराज थे. विरोध कर रहे लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं नारेबाजी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अश्लील इशारे किए.
ये लोग खुद को एक विशेष समुदाय के सदस्य बता रहे थे, जोकि कांग्रेस प्रत्याशी से नाराज थे. विरोध कर रहे लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई. वहीं नारेबाजी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अश्लील इशारे किए.
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि 2014 में उनके समाज से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था, उस समय कांग्रेस पार्टी की हालत ठीक नहीं थी, अब अच्छा समय आया तो उनके समाज की अनदेखी की जा रही है. बता दें कि अंबाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया से है.