पंचकूलाःमहिला थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी पंचकूला के गोलपुरा गांव का निवासी है. आरोपी ने करीब 2 महीने पहले नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपी गिरफ्तार
मामले में जांच कर रहीं पुलिस अधिकारी सुनीता ने बताया कि आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस का रहने वाला है. आरोपी ने बच्ची को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गया. जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में पीड़ित बच्ची की दादी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.