पंचकूला: जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 लोगों के नमूने लिए गए हैं. जिनमें से 15337 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं.
इसके अलावा 102 लोगों के नमूनों का परिणाम अभी आना बाकी है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 13 पंचकूला से, 16 आईटीबीपी और 18 सीआरपीएफ के मामले शामिल हैं. वहीं इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 327 मामले सामने आए. जिनमें 80 मामले बाहर के राज्यों और जिलों के शामिल हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना के 189 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 138 कोरोना पॉजिटीव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं बाकी मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.