हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए

पंचकूला उपायुक्त ने जिले में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 13 मामले पंचकूला, 16 आईटीबीपी, 18 सीआरपीएफ के मामले शामिल हैं. उपायुक्त ने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

panchkula corona virus update
पंचकूला में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए

By

Published : Jul 22, 2020, 12:22 PM IST

पंचकूला: जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15854 लोगों के नमूने लिए गए हैं. जिनमें से 15337 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा 102 लोगों के नमूनों का परिणाम अभी आना बाकी है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 13 पंचकूला से, 16 आईटीबीपी और 18 सीआरपीएफ के मामले शामिल हैं. वहीं इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 327 मामले सामने आए. जिनमें 80 मामले बाहर के राज्यों और जिलों के शामिल हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना के 189 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 138 कोरोना पॉजिटीव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं बाकी मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले के 954 लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 13 लोगों में से 7 को पार्क रॉयल, 3 को सिराज होटल सेक्टर 10 और 3 लोगों को सूद भवन में क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें:'बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का जाटों पर दिया गया बयान'

वहीं प्रदेश में मंगलवार को 604 नए मरीज सामने आए. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 462 हो गया. जिनमें से 20 हजार 992 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

प्रदेश में इस समय 6 हजार पार एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम से 121, फरीदाबाद से 111 और अंबाला में 55 मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details