पंचकूला: जिले के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट बुधवार देर शाम को कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद नागरिक अस्पताल और अस्पताल की सरकारी आवास कॉलोनी में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में असिस्टेंट के पद पर तैनात मदन की पत्नी कोमल मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद परिवार के अन्य 3 सदस्यों की कोरोना जांच करवाई गई थी और बुधवार को जांच रिपोर्ट में मदन और उसके दो बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
जानकारी के अनुसार मदन अपने परिवार सहित 10 जून को पंजाब के राजपुरा में अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया था, उसके बाद से ही उसकी पत्नी को जुकाम और गला खराब की तकलीफ चल रही थी, जिसके चलते मदन ने अपनी पत्नी कोमल का कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वो कोरोना वायरस से ग्रस्त पाई गई थी.