हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आम की 2000 किस्में खाना चाहते हैं तो पहुंचे पिंजौर, मैंगो मेले का हो रहा है आयोजन

विश्व धरोहर में शुमार पिंजौर के प्रसिद्ध यादविंद्रा गार्डन में 6 व 7 जुलाई को दो दिवसीय मैंगो मेले का आयोजन पर्यटन व बागवानी विभाग द्वारा किया जा रहा है. गार्डन में इस दो दिवसीय मेले की तैयारी पूरे जोर-शोर से शुरू कर दी है. मेले के दौरान देश ही बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं.

mango mela

By

Published : Jul 3, 2019, 11:05 AM IST

पंचकूला: फलों का राजा आम किसे नहीं भाता. शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो फलों के राजा आम का दीवाना न हो. हर किसी ने अपने घर पर आम की एक दो किस्में जरुर खाई होंगी लेकिन आम की हजारों किस्मों को एक साथ देखने का लुत्फ उठाना हो तो आप सब पिंजौर स्थित यादविन्द्रा गार्डन में 28वां मेंगो मेले में आएं और इसका लुत्फ उठाएं.

पिंजौर गार्डन के सीनियर मैनेजर सुनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन व बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये जाने वाले इस मैंगो मेले के प्रथम दिन शनिवार शाम को प्रदेश के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा शुभारंभ करेंगे. इस बार आयोजकों को करीब 2000 किस्मों के आम इस मेले के दौरान प्रदर्शनी में आने की उम्मीद है.

यहां देखें वीडियो.

वहीं दूसरे व अंतिम दिन प्रदेश के कृषी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ समापन के समय मुख्यातिथि होंगे. मेले में यहां दूर-दूर से आये आम उत्पादकों द्वारा अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे साथ ही बच्चों के डांस, रंगोली, फेस पेंटिंग की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी. पर्यटकों व स्कूलों के छात्रों के लिए आम खाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details