पंचकूला: जिले में सड़कों पर में तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है. वन्य प्राणी विभाग इस बारे में जानते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. जिससे लोगों का जीवन खतरे में है. लेकिन अधिकारी किसी बड़ी घटना की राह ताक रहे हैं.
दहशत: ऐसे शिकार की तलाश में सड़कों पर घूम रहा खूंखार तेंदुआ... - People in panic
जिले में तेंदुए का खौफ कम नहीं हो रहा है. जगह-जगह तेंदुए के घूमने से लोग दहशत में हैं.
शिकार की तलाश में सड़कों पर घूम रहा खूंखार तेंदुआ
लोगों में दहशत का माहौल
मोरनी-पंचकूला मार्ग पर सप्ताह भर में आधा दर्जन से अधिक बार लोगों को तेंदुआ दिख चुका है. वो आने-जाने वालों के पीछे भी भागता है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार
हालांकि वन्य प्राणी विभाग द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है, लेकिन तेंदुआ उनकी नजर से गायब है. अब विभाग की लापरवाही से परेशान लोगों ने खुलेआम सड़कों पर घूम रहे खूंखार तेंदूए के फोटो डालकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी रक्षा की जाए.