पंचकूला:पंचकूला केसेक्टर 20 की निवासी एक महिला के साथ केबीसी लॉटरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने (KBC Lottery Fraud in Panchkula) आया है. महिला की शिकायत पर सेक्टर 20 पुलिस थाना (Sector 20 Police Station Panchkula) में पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सेक्टर 20 निवासी चंदर उषा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने फेसबुक पर एक केबीसी ग्रुप ज्वाइन कर रखा था. ग्रुप की ओर से फेसबुक पर कई पोस्ट डाले जाते हैं.
उसी में से एक पोस्ट पर महिला ने कमेंट किया था और कमेंट करने के बाद महिला को केबीसी ग्रुप की ओर से एक व्हाट्सएप लिंक मैसेज किया गया. महिला ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, तो उसकी बात एक अज्ञात व्यक्ति से हुई और उसने लॉटरी जीतने के बारे में महिला को बताया. व्यक्ति ने महिला को कुलदीप कुमार नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर देते हुए उससे बात करने को कहा. जिसके बाद महिला ने कुलदीप से बात की और व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया.