हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रंजीत मर्डर केस: कोर्ट ने बचाव पक्ष के गवाह जतिंदर सिंह के बयान दर्ज करने की दी मंजूरी - आरोपी राम रहीम पंचकूला

रंजीत मर्डर मामले में आज पंचकूला के विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. आरोपी गुरमीत राम रहीम और कृष्ण लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी.

रंजीत मर्डर केस

By

Published : Sep 27, 2019, 2:19 PM IST

पंचकूला:डेरा सच्चा सौदा प्रबंधक रंजीत सिंह हत्या मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. शुक्रवार को हुई सुनवाई में हत्या के आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए और अन्य आरोपी सबदिल, जसबीर, अवतार, इन्द्रसेन प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए.

5 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
इस बार कोर्ट ने बचाव पक्ष के गवाह जतिंदर सिंह के बयान दर्ज करने की मंजूरी दे दी है. पिछली सुनवाई में जतिंदर की गवाही करवाने को लेकर बचाव पक्ष ने कोर्ट में याचिका लगाई थी. आपको बता दें कि अब मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी. 5 नवंबर को गवाह जतिंदर सिंह के सीबीआई कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: रंजीत मर्डर केस: बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में लगाई याचिका

क्या है मामला ?
डेरे के प्रबंधक रहे कुरुक्षेत्र के रंजीत का 10 जुलाई 2002 को मर्डर हुआ था. डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी.

पुलिस जांच से असंतुष्ट रंजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी. मामले में कुल 6 आरोपी हैं, जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है, जिसकी उम्र करीब 87 साल है जो कि हाजिरी माफी पर है.

वहीं पांचवे आरोपी का नाम कृष्ण है जोकि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठे आरोपी गुरमीत राम रहीम है, जो कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details