पंचकूला: हरियाणा पुलिस राज्य में खूंखार अपराधियों पर नकेल कसते हुए पिछले कुछ दिनों के दौरान आपराधिक गैंग के प्रमुखों, मोस्टवांटेड अपराधियों और अन्य कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही है. इस श्रृंखला में, पुलिस ने दो गैंगस्टर- मनोज मांगरिया और दीपक उर्फ दीपू - जिन पर क्रमशः दो लाख और 5000 रुपये का नकद इनाम था, को गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में अपराध की स्थिति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस विभाग को अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित एसटीएफ को और मजबूती देने का आश्वासन देते हुए, मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को आपराधिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों में भेजने के आदेश दिये थे.
ये भी पढ़ें- भिवानी: टाइप टेस्ट के विरोध में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स, टाइपिंग टेस्ट रद्द करने की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों में कानून का भय होना चाहिए जबकि जनता का पुलिस पर विश्वास होना चाहिए. पकडे़ गए अपराधियों का विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि मनोज मांगरिया, जो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था ने पैरोल जंप करके अपने अन्य सहयोगियों की मदद से वर्ष 2020 में मनोज भाटी हत्याकांड को अंजाम दिया था.
इस संबंध में अन्य सभी छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके अलावा कौशल गैंग से संबंधित गैंगस्टर दीपक, गुरुग्राम में दर्ज हत्या के मामले में वांछित था. वह मनीष की हत्या में महत्वपूर्ण साजिशकर्ता था.