हरियाणा

haryana

दिल्ली हिंसा के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने कानून-व्यवस्था को लेकर जारी की एडवाइजरी

By

Published : Feb 26, 2020, 8:25 PM IST

एडवाइजरी की जानकारी देते हुए एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने फील्ड में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकतम पुलिस बल जुटाने के लिए कहा है.

haryana police
हरियाणा पुलिस

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने सीएए/ एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य भर में विशेष रूप से दिल्ली से सटे जिलों के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा, पथराव, आगजनी आदि की कई घटनाएं देखी गई है. पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षक को एडवाइजरी जारी कर पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्क रहने और अपने संबंधित क्षेत्राधिकार में हिंसा की किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती उपाय करने के लिए कहा गया है.

दिल्ली हिंसा के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने कानून-व्यवस्था को लेकर जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी की जानकारी देते हुए एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने फील्ड में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकतम पुलिस बल जुटाने के लिए कहा है.

कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए जिला उपायुक्त, एसडीएम, तहसीलदार और अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को कहा गया है. आवश्यकता की स्थिति में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति निरोधात्मक आदेशों को लागू करने का भी निर्देश दिया गया है.

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक जानकारी साझा करने वालों को चेतावनी देते हुए नवदीप सिंह विर्क ने नागरिकों से ऐसे अफवाह फैलाने वालों के बहकावे में ना आने और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह भी किया है.

उन्होंने असामाजिक तत्वों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि कानून एवं व्यवस्था से खिलवाड़ करने और किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल होने वालों से कानूनन अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस जिम्मेदार: विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details