हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

2020 में पुलिस ने बरामद किए 1 करोड़ 61 लाख रुपये के खोए हुए मोबाइल फोन - हरियाणा पुलिस साल 2020 फोन बरामद

हरियाणा पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से अलग-अलग समय में खोए और चोरी हुए करीब 1 करोड़ 61 लाख रुपये के 2048 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है. हरियाणा पुलिस ने ये मोबाइल पिछले साल जनवरी से नवंबर तक बरामद किए हैं.

Haryana Police recovered lost mobile phones
हरियाणा पुलिस ने बरामद किए 1 करोड़ 61 लाख रुपये के खोए हुए मोबाइल फोन

By

Published : Jan 1, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 7:55 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से अलग-अलग समय में खोए और चोरी हुए करीब 1 करोड़ 61 लाख रुपये के 2048 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने ये मोबाइल फोन वर्ष 2020 के प्रथम 11 महीने के दौरान बरामद कर उनके मालिकों को वापिस किए हैं. हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि इस संबंध में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की आईटी और साइबर सेल की टीमों ने ऐसे मोबाइल फोन के सिम और आइएमईआई नंबर को ट्रैक कर किया.

नवीनतम तकनीक की सहायता से पुलिस ने बरामद किए मोबाइल

पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन में से अधिकांश हैंडसेट यूजर द्वारा गलती से गुम हो गए थे. वहीं कुछ अन्य चोरी हो गए थे. हाई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस की समर्पित टीमों द्वारा लापता फोन का पता लगाने के लिए सार्थक प्रयास किए गए. हिसार में सर्वाधिक 252 मोबाइल फोन बरामद किए गए. यमुनानगर में 145, गुरुग्राम में 144, कैथल में 140, पंचकूला में 137, सिरसा में 117, करनाल में 94, हांसी में 93, अंबाला और सोनीपत में 88-88 मोबाइल फोल पुलिस ने बरामद कर लोगों को सौंपे.

हरियाणा पुलिस की इस मुहिम की हो रही चारों तरफ सराहना

गत वर्ष जनवरी से नवंबर तक जीआरपी ने भी 109 मोबाइल फोन की रिकवरी में योगदान दिया था. डीजीपी ने बताया कि हैंडसेट की रिकवरी के बाद पुलिस शिकायतकर्ता से संपर्क कर असली मालिक को मोबाइल लौटा देती है. खोया हुआ मोबाइल वापिस मिलना कई लोगों के लिए भावनात्मक क्षण भी होता है. क्योंकि सेलफोन मे पासवर्ड, डेटा और व्यक्तिगत जानकारी सेव होने के कारण ये उनके लिए एक बेशकीमती डिवाइस होता है. पुलिस की इस मुहिम की काफी सराहना हो रही है.

ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड: दो महीने बीत जाने पर भी मांगों के लिए मंत्रियों के चक्कर लगा रहे हैं परिजन

मनोज यादव ने कहा कि पुलिस नवीनतम तकनीक की मदद से लगातार लापता मोबाइल फोन को ढूंढने का काम कर रही है. ये कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. डीजीपी ने नागरिकों को सलाह देते हुए कहा कि वे मोबाइल और स्मार्टफोन के खोने और चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस को दें. ताकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का दुरूपयोग असामाजिक तत्वों द्वारा न किया जा सके.

Last Updated : Jan 1, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details