हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बढ़ सकती हैं पूर्व सीएम हुड्डा की मुश्किलें ! PTI भर्ती घोटाले में HSSC के पूर्व चेयरमैन पर केस दर्ज - पीटीआई भर्ती घोटाला हरियाणा

हरियाणा सरकार ने पीटीआई भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन सहित कई लाेगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

PTI teachers recruitment scam
PTI teachers recruitment scam

By

Published : Jul 1, 2020, 10:16 PM IST

पंचकूला: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के हुड्डा सरकार में तत्कालीन चेयरमैन व सदस्यों के खिलाफ पीटीआई भर्ती घोटाले की आशंका के चलते विजिलेंस ब्यूरो ने मुकद्दमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि 2005 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे और हरियाणा कर्मचारी आयोग के चेयरमैन के रुप में नंदलाल पुनिया ( सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर ) को 2005 में नियुक्ति दी गई थी. इनके कार्यकाल में पीटीआई भर्तियों को लेकर कार्रवाई शुरू हुई है.

बढ़ सकती हैं पूर्व सीएम हुड्डा की परेशानियां

वहीं पीटीआई घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद हुड्डा के लिए कानूनी परेशानियां और बढ़ सकती हैं. बताया जा रहा है कि डीएसपी शरीफ सिंह की शिकायत पर स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने पंचकूला में धारा 466, 468, 471, 193, 166 व 120 बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. एफआईआर में कहा गया है कि कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला ने विज्ञापन संख्या 6 दिनांक 20 जुलाई 2006 को 1983 पीटीआई की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे.

चयन के लिए 28 दिसंबर 2006 को चयन प्रक्रिया की घोषणा की गई थी, जिसके अनुसार कुल 200 अंक की लिखित परीक्षा व 25 अंक के साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाना था. परंतु इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष व सदस्यों ने अपने पदों का दुरूपयोग करते हुए अयोग्य उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिए चयन मानदंडों में बार-बार परिवर्तन किया. एफआईआर में कहा गया है कि आयोग के अध्यक्ष द्वारा दिनांक 30 जून 2008, 11 जुलाई 2008 व 31 जुलाई 2008 को मनमाने तरीकों से चयन मानदंडों में फेरबदल किया. जिन पर आयोग के किसी अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं थे.

तत्कालीन अध्यक्ष पर मापदंडों में बदलाव करने का आरोप

31 जुलाई 2008 के निर्णय के संबंध में चयन आयोग के कार्यालय टिप्पणी लेखन (ऑफिस नोट) में दिनांक 11 जुलाई 2008 द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के विरुद्ध मुख्यमंत्री निवास के सामने विरोध प्रदर्शन का हवाला दिया गया. दिनांक 31 जुलाई 2008 के निर्णय के द्वारा आयोग के अध्यक्ष ने सभी योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु बुलाने का निर्णय लिया. जिससे स्पष्ट है कि तत्कालीन अध्यक्ष राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा किसी दवाब में बार-बार चयन मापदंडों में बदलाव किया गया.

ये भी पढ़ें-कोई भी कांवड़िया हरिद्वार में नहीं कर सकेगा प्रवेश, तीन राज्यों की बैठक में हुआ फैसला

एफआईआर में कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई के दौरान अपने उपरोक्त निर्णयों को सही ठहराने के लिए एक पृष्ठ प्रस्तुत किया गया, जिसमें 3 अगस्त 2008 को चयन मानदंड निर्धारित करने के बारे में आयोग के अन्य सभी सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त निर्णय प्रस्तुत किया गया. जिसे उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं के अधिकारों को समाप्त करने के लिए तैयार किया गया दस्तावेज माना. इस प्रकार तत्कालीन अध्यक्ष ने आयोग के सदस्यों के साथ मिलकर झूठा दस्तावेज तैयार किया.

चहेते उम्मीदवारों को ज्यादा अंक देने के लगे आरोप

एफआईआर में कहा गया है कि उपरोक्त चयन प्रक्रिया में आयोग ने अपने चहेते उम्मीदवारों को साक्षात्कार में अनुचित लाभ देते हुए अत्यधिक अंक, कुल 30 अंक में से 20 से 27 अंक प्रदान किए. इसमें योग्य उम्मीदवारों को वंचित रखने के लिए कुल 30 अंक में से केवल 7 से 9 अंक तक दिए हुए हैं. इस प्रकार राज्य कर्मचारी आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष, सदस्य व अधिकारियों ने अपने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए, आपराधिक षडयंत्र रच कर कानून के हिसाब से कार्य न करके, झूठे साक्ष्य गढ़ कर, फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें असल के तौर पर इस्तेमाल करके, अयोग्य उम्मीदवारों को लाभ पहुंचा कर भ्रष्टाचार किया है.

बर्खास्त पीटीआई शिक्षक कर रहे हैं प्रदर्शन

बता दें कि, हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली पीटीआई टीचरों की अपीलों का निपटारा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती रद्द करने के हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया था. इस भर्ती में अनियमितताओं और तय प्रक्रिया का पालन न किए जाने का आरोप लगाते हुए इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. हाई कोर्ट ने भर्ती रद्द कर दी थी जिसके खिलाफ शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई में ही हाई कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी जिसके कारण ये शिक्षक अभी तक नौकरी कर रहे थे. हालांकि अंतिम फैसला आने के बाद अंतरिम आदेश समाप्त हो गया था, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने पीटीआई शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया था. अभी ये पीटीआई प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नौकरी बहाली के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ अनलॉक-2: नई गाइडलाइंस जारी, देखिए किन कामों के लिए मिली ढील और किन पर रहेगा प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details