पंचकूला: कालका के गांव टगरा हरी में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया, जब पास के ही जंगल में एक शख्स का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फांसी लगाकर शख्स ने की आत्महत्या, जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव - डेड बॉडी
जिले के कालका के टगरा हरी गांव के साथ लगते जंगल में एक शख्स का शव पेड़ से लटकता मिला. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई.
शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आत्महत्या का मामला
परिजनों ने बताया कि अश्वनी पिंजौर के एक निजी अस्पताल में काम करता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था. बहरहाल पुलिस को प्राथमिक जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस हर पहलु से जांच में जुटी है.