हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण, आज डीजीपी हरियाणा को लगेगी वैक्सीन - हरियाणा कोरोना टीकाकरण अभियान

पंचकूला में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज से फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. पहले दिन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा.

Panchkula Corona vaccination campaign
कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू

By

Published : Feb 4, 2021, 7:14 AM IST

पंचकूला: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज से फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों को टीकाकरण शुरू किया जाएगा. पहले दिन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में डीजीपी टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे.

डीजीपी मनोज यादव सुबह करीब 11 बजे पुलिस मुख्यालय में स्वयं को टीका लगवाकर फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रवक्ता ने बताया कि कोविड के दौरान लॉकडाउन में जिस तरह से हरियाणा पुलिस ने लोगों की मदद की थी. उससे पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की हुई शुरूआत, डीजीपी संजय बेनीवाल ने लगवाई वैक्सीन

उन्होंने कहा कि हमारे हर एक अधिकारी और जवान ने लॉकडाउन के दौरान निडर होकर काम किया था. फिर चाहे गरीब और जरूरतमंदो को खाना खिलाना हो, सकुशल उनकी घर वापसी सुनिश्चित करनी हो या फिर बुजुर्गों का ध्यान रखना हो. लॉकडाउन में आमजन को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला और यही कारण है कि पुलिस के प्रयासों को निरंतर राष्ट्रीय स्तर भी पहचान मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details